Spread the love

बिलासपुर / बिलासपुर में कई सालों से जमे सहायक पुलिस उप निरीक्षकों का आईजी रतनलाल डांगी ने ट्रांसफ़र कर दिया है, जिले से 27 एएसआई को अन्य जिलों में भेजा गया है तो वही 28 एएसआई को बिलासपुर जिले में पदस्थ किया गया है।ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ समय पहले आईजी ने रेंज के सभी जिलों से एक ही जगह में कई साल से जमे एएसआई कि सूची मंगाई थी,चूंकि एएसआई रेंज का बल होता है अतः एएसआई की रेंज भर में कही भी पदस्थापना की जा सकती है। सूची मिलने के बाद आईजी ने स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। स्थानांतरण में रेंज के 6 जिलों से 86 एएसआई प्रभावित हुए हैं।


गौरतलब है कि अभी रेंज के जिलों में एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों की भी पीपी कोर्स के बाद पोस्टिंग जिलों में की जानी हैं। इसी तरह दो प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों ने भी आईजी के समक्ष पेश हो कर फैमली रीजन व मेडिकल ग्राउंड के आधार पर ट्रांसफर का निवेदन आईजी से किया था,जिस पर सहृदयता पूर्वक आईजी ने विचार करते हुए चारो पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।


Spread the love