Spread the love

महाराष्ट्र/ महाराष्ट्र में कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. राज्यपाल के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. सूत्रों के मुताबिक अगर सुप्रीम कोर्ट में फैसला प्रतिकुल आता है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं.

कैबिनेट की बैठक में सीएम ठाकरे ने कहा कि ढाई साल आपने मेरा अच्छा साथ निभाया लेकिन इन ढाई सालों के दौरान अगर मुझसे किसी प्रकार की गलती हो गई हो तो मुझे माफ कीजिएगा.

कैबिनेट की बैठक में जिस तरह से उद्धव ठाकरे ने सभी का आभार प्रकट किया है, उससे मीडिया में यही कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने सीएम के रूप में शायद विदाई ले ली है.

कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा, आज मुख्यमंत्री जी ने हमारे तीनों पार्टियों ने जो ढाई साल में अच्छा काम किया उस पर आभार व्यक्त किया है. कल अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगी कि विश्वास मत होगा तब तय होगा कि ये बैठक आखिरी है या नहीं.


Spread the love