Spread the love

रमीज राजा खान , सूरजपुर /सूरजपुर जिले के प्रेमनगर स्थित ग्राम पंचायत कोटया मे मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य को मजदूरों की जगह जे सीबी मशीन से खोदकर पूर्णता प्रमाण पत्र का नागरिक बोर्ड चस्पा करने का मामला प्रकाश मे आया है, प्रेमनगर के वनाँचल क्षेत्रो मे न तकनीकी सहायक पहुंच पाते न ही इंजीनियर और न कोई बड़े अधिकारी इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत मे पदस्थ कर्मचारी रोजगार सहायक द्वारा मनमानी तरीके से ग्राम कोटया के कोकमा नाला का जीर्णोद्धार कार्य मे शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए मजदूरों की जगह मशीन से खोदवाकर नाला के कार्य को जीर्णोद्धार कराकर मामला को पूर्णता दिखाते हुए यहां पर बड़ा खेल कर दिया गया है,

कोकमा नाला को जनहित एवं समुदायिक निस्तार एवं पशु पक्षी एवं जीव जंतुओ के पीने की पानी की उपलब्धता कराने के उद्देश्य से शाशन ने स्वीकृति प्रदान किया था चुकी कार्य को मजदूरों की जगह मशीन से कराकर पूर्ण होने का प्रमाण पत्र लगा दिया गया है,


यह सुचना पटल नागरिको की जानकारी हेतु शाशन के निर्देश पर प्रत्येक स्टीमेन्ट पर आदेश किया जाता है की कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही स्वीकृति राशि मूल्यांकन राशि योजना स्थल का नाम,, कार्य का नाम मानव दिवस कार्य प्रारम्भ तिथि, पूर्णता दिनाक सहित अन्य जानकारी बोर्ड मे अंकित होना चाहिए किन्तु रोजगार सहायक द्वारा मनमानी करते हुए तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन मे कमीशन तले दबे तकनीकी सहायक द्वारा आँख बंदकर के मूल्यांकन करते हुए पंचायत के रोजगार सहायक एवं सरपंच को लाभ पहुंचाने का काम किया है, इस तरह मनमानी तरीके से जनपद मे विराजमान अधिकारी कर्मचास्रियों द्वारा मोटी कमीशन लेकर इस तरह के निर्माण कार्यो एवं जीर्णोद्धार के समुदासयिक कार्यो मे खुले आम बट्टा लगाया जा रहा है,

ग्रामीणों ने मिडिया को बताया की कोकमा नाला मे जेसीबी मशीन से काम हुई है, गिने चुने महजदूर काम किये शेष बड़ा काम मजदूरों से कराया गया है जिससे यहां के लोगों को मजदूरी करने अन्य गांव या पंचायतो मे जाकर करना पड़ता है यह विडंबना ग्रामीणों और मजदूरों के साथ निरंतर किया जा रहा है, जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने जनपद के अधिकारी से किया था लेकिन आज तक इस संबंध मे कोई जांच न कोई कार्य वाही नहीं किया गया इसी वजह से यहां पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा अपने मनमानी तरीके से काम करके शाशन के राशि का खुलेआम दुरूपयोग कमीशनखोरी और नीजी कार्यों मे बेखौफ अंजाम देते है, इन्हे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है, ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन से जांच व कार्य वाही की मांग किया है


Spread the love